Diwali 2024 Date: कंफर्म हुई दिवाली की तारीख, पंडितों ने बताया कब है शुभ मुहूर्त 

 एक नवंबर को स्वाति नक्षत्र के दिन होगा महालक्ष्मी पूजन

Diwali 2024 Confirmed Date: दिवाली का त्योहार हमेशा से कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है। लेकिन साल 2024 की दिवाली की तारीख को लेकर उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंचांग (Panchang) और ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) की अंतर होने की वजह से सही तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इस साल दिवाली की तारीख दो दिन बताई जा रही है, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर। आइए जानते हैं कि असल में दिवाली की छुट्टी कब है और शास्त्र क्या कहते हैं

Free Ai Generated Cookies illustration and picture

ज्योतिषाचार्य डॉ. मंजू जोशी ने बताया कि दीपावाली पर्व पर स्वाति नक्षत्र का होना अति आवश्यक है और स्वाति नक्षत्र एक नवंबर को पड़ रहा है। ऐसे में महालक्ष्मी पूजन एक नवंबर को ही शास्त्र सम्मत माना जाएगा। उनका कहना है कि उत्तराखंड में जितने भी पंचांग हैं, उन सभी में एक नवंबर को ही दीपोत्सव मनाने का जिक्र है।

वहीं हल्दूचौड़ निवासी ज्योतिष त्रिभुवन उप्रेती ने बताया कि कुमाऊं में दीपावली एक नवंबर को होगी, इसमें कोई संकोच या असमंजस की स्थिति नहीं है। कुमाऊं के सर्वश्रेष्ठ पंचांग तारा प्रसाद, दिव्य पंचांग रामनगर और श्री गणेश मार्तंड रामदत्त पंचांग के अनुसार श्री महालक्ष्मी पूजन दीपावली को एक नवंबर को मनाया जाना उचित है।

ये भी जानिए
धनतेरस पूजा एवं यम दीपदान मुहूर्त- 29 अक्तूबर की शाम 5:30 से 8:25 बजे तक।
छोटी दीपावली नरक चतुर्दशी-31 अक्तूबर को सूर्योदय से पूर्व शाम 5:13 से शाम 6:24 बजे के बीच।
श्री महालक्ष्मी पूजा मुहूर्त-एक नवंबर को प्रातः काल चौघडिया मुहूर्त 7:53 से शुरू होगा और प्रदोष पूजा मुहूर्त शाम 5:23 से रात्रि 8:20 बजे तक।

1 thought on “Diwali 2024 Date: कंफर्म हुई दिवाली की तारीख, पंडितों ने बताया कब है शुभ मुहूर्त ”

  1. We are a large team of pentesters and we know how to cash out your company’s DATA. Yours 80% from the deal (from 10k$-200k$). Everything is absolutely safe and anonymous for the company employee. For further instructions, write to Telegram bot t.me/Faceless_Syndicate_bot

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
indias last railway station vikrant messy byy to films Goat farming (बकरी पालन )एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है यदि आपका बजट 3 लाख रुपये के अंदर है, तो Crowdstrike Update ने दुनियाभर में मचाई अफरा-तफरी, क्या है ये बला जिससे क्रैश हो रहे विंडोज सिस्टम Hyundai Motor India Limited (HMIL) has launched the EXTER Hy-CNG Duo, a new entry-level SUV with dual-cylinder CNG technology france election WWE: John Cena announces retirement, 2025 to be his last year in professional wrestling happy bithday legend zim vs ind zim won by 13 runs